बारिश ने मचाई ऐसी तबाही की मार्ग हुआ अवरुद्ध,तीन गांव में पानी के कहर से टापू सा स्थिति निर्मित,ब्लॉक और जिला मुख्यालय से तीन गांवों का टूटा संपर्क

बारिश ने मचाई ऐसी तबाही की मार्ग हुआ अवरुद्ध,तीन गांव में पानी के कहर से टापू सा स्थिति निर्मित,ब्लॉक और जिला मुख्यालय से तीन गांवों का टूटा संपर्क

नारायणपुर/जशपुर : इस वक्त बारिश के कहर से तीन ग्रामों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से टूट गया है,बताया जा रहा तेज बारिश और बहाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बाधित हुआ हुआ। 

ज्ञात हो कि तेज बारिश और पानी के बहाव के कारण इस वक्त कलिया बुटूंगा और गायलुंगा के मध्य निर्मित पुलिया टूट गया है,बताया जा रहा भारी बारिश से कई नदियों में आई उफान के कारण बगीचा क्षेत्र के अंतर्गत कलिया गायलूंगा,बुटूंगा इस वक्त टापू सा रूप ले लिया है।जिसकी चपेट में आने से यहां के तीन महत्वपूर्ण पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है।क्षत्रिगस्त हुवे पुलिया में गायलूंगा कलिया मार्ग स्थित मैना नाला का पुलिया,गायलूंगा और लोटाडांड के मध्य स्थित पुलिया और कलिया बगीचा जाने मार्ग पर निर्मित सिकटा नाला पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है।ग्रामीणों के अनुसार इस वर्ष कपरी नदी पर उफान बीते 15 वर्षों के रिकार्ड को तोड़ चुका है।नदी नालों के उफान में आ जाने के कारण इन तीन प्रमुख पुल पुलिया को नुकसान पहुंचा है,जिससे आवागमन बाधित हुआ है। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के पानी के तेज बहाव से टूटी सड़क और पुलिया के किनारे मिट्टी का कटाव हाेने से स्थिति और अधिक भयावह हो गई है। अभी भी यहां पानी का तेज बहाव जारी है। इतना ही नहीं इस मार्ग से बगीचा मुख्यालय जोड़ने वाली सिकटा नाला पर बने पुलिया में पुलिया का भी मिट्टी और रोड बह गया। इधर से होकर गाड़ियों का आवागमन बाधित है। 

उक्त मार्ग पर परेशानियों में लोगों की मदद हेतु तहसीलदार बगीचा के निर्देश पर कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।