स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में हुआ "दीवार पत्रिका"का विमोचन

चिरमिरी । स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय चिरमिरी में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. उपाध्याय द्वारा 'दीवार पत्रिका' का विमोचन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
यह दीवार पत्रिका विद्यार्थियों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें छात्रों द्वारा स्वयं रचित कविताएँ, कहानियां ,चित्रकला, महापुरुषों पर आधारित लेख और अन्य शैक्षणिक सामग्री बनायी गयी थी । इस दीवार पत्रिका क्रियाकलाप का उद्देश्य छात्रों की सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है।
पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने पत्रिका का अवलोकन किया और इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस प्रकार के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।