स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन सम्पन्न

चिरमिरी । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शाला शिवपुर से सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती गायत्री चौरसिया जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. उपाध्याय ने किया । शिक्षक दिवस के गरिमामयीआयोजन में सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती गायत्री चौरसिया का विधालय परिवार के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य, कविताएँ एवं भाषण शामिल रहे। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे वातावरण आनंद और उत्साह से भर उठा।
पूरे कार्यक्रम ने गुरु–शिष्य परंपरा की महत्ता को पुनः स्मरण कराते हुए यह संदेश दिया कि शिक्षक ही समाज का वास्तविक मार्गदर्शक और राष्ट्र निर्माता होता है।