Breaking News : पाइप कंपनी में लगी भीषण आग...आसमान में उठा धुएं का गुबार...दमकल की टीम पहुंची...पढ़ें पूरी खबर

Breaking News : पाइप कंपनी में लगी भीषण आग...आसमान में उठा धुएं का गुबार...दमकल की टीम पहुंची...पढ़ें पूरी खबर

MP News/धार। गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में धार जिले के पीथमपुर में स्थित पाइप फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। 

दरअसल, आगजनी की यह घटना पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में हुई है। वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग इतनी भयानक है है कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखने लगा।