विनय शील के खिलाफ अग्रवाल समाज ने कुनकुरी में विरोध प्रदर्शन कर थाने में ज्ञापन सौंपा

(ऋषि संतोष थवाईत )
जशपुर - कांग्रेसी नेता विनय शील के खिलाफ अग्रवाल समाज ने कुनकुरी में विरोध प्रदर्शन कर थाने में ज्ञापन सौंपा इसमें पूरे जशपुर जिले से समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दीसोशल मीडिया (फेसबुक) पर आपत्तिजनक पोस्ट द्वारा सामाजिक घृणा फैलाने पर अग्रवाल समाज नगरपंचायत अध्यक्ष कुनकुरी विनयशील गुप्ता के खिलाफ मुखर हो गया है।उन्होंने मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए विनयशील गुप्ता का पुतला दहन कर खिलाफ में नारेबाजी किया।
ज्ञात हो कि विनोद कुमार अग्रवाल, पिता स्व. श्यामलाल अग्रवाल, अध्यक्ष, अग्रवाल सभा कुनकुरी, मुरारीलाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल सभा कुनकुरी, राधेश्याम जिंदल, सदस्य अग्रवाल समाज, बृजभूषण अग्रवाल, सदस्य अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज ने कुनकुरी में जमकर आक्रोश व्यक्त किया और आपत्तिजनक टिपण्णी पर कार्यवाही का मांग किया है। उक्त मामले में कुनकुरी नगरपंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता ने आपत्तिजनक पोस्ट डाला है जिस पर कार्यवाही का मांग करने भारी संख्या में नाराज अग्रवाल समाज के लोग कुनकुरी में एकत्रित हुवे।
अग्रवाल समाज के तरफ से सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार दिनांक 09/09/2025 को कांग्रेसी नेता विनयशील (नगर पंचायत अध्यक्ष कुनकुरी) ने अपने आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल से एक आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट साझा किया, जिसका उद्देश्य अग्रवाल समाज को बदनाम करना और जातीय वैमनस्य फैलाना था।
उस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि "बीजेपी के लिए एक अग्रवाल के जान की कीमत 50 लाख है।"आदिवासी, OBC यादव और कुम्हार के जान की कीमत 5 लाख # जातिवादी_भाजपा'
यह पोस्ट -अग्रवाल समाज की मान-प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाती है।
अग्रवाल समाज और अन्य समुदायों (आदिवासी, यादव, कुम्हार) के बीच घृणा और दुश्मनी फैलाने का प्रयास करती है।अग्रवाल समाज ने उक्त पोस्ट को सार्वजनिक शांति व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का गंभीर प्रयास माना है।
उन्होंने मांग किया है कि यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा 95 – विभिन्न वर्गों/जातियों के बीच घृणा या वैमनस्य फैलाना औरधारा 106 – मानहानि की धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।