समस्या : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, समाजसेवी ने की कार्यवाही की मांग।

समस्या : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, समाजसेवी ने की कार्यवाही की मांग।

ऋषि संतोष थवाईत 

बगीचा,10 सितंबर 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में भर्ती मरीजों को परोसे जा रहे नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। समाजसेवी श्रीमती गीता सिन्हा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बगीचा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है।

श्रीमती सिन्हा ने आरोप लगाया है कि नवरात्रि समूह द्वारा मानक मापदण्डों के अनुरूप भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मेन्यू के विपरीत भोजन वितरित किया जा रहा है और उसकी गुणवत्ता भी बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि इस अनियमितता के कारण मरीज अपने हक से वंचित हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

उन्होंने प्रशासन से तत्काल भोजन की गुणवत्ता सुधारने तथा मरीजों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही, नवरात्रि समूह पर आवश्यक कार्यवाही करने की भी अपील की है।

स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य केन्द्र में भोजन व्यवस्था की जाँच की मांग उठाई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कदम उठाता है।