चिरमिरी पुलिस ने किया हत्या तथा बलात्कार के दो अलग अलग मामलों के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल

साथ ही एक अपृहत नाबालिक बालक को गुजरात से किया बरामद
चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने किया हत्या तथा बलात्कार के दो अलग अलग मामलों के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इसके साथ ही एक अपृहत नाबालिक बालक को गुजरात से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है ।
मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी आर. एन. गुप्ता ने बताया कि कोरिया कॉलरी निवासी 60 वर्षीय श्रीमती राजकुमारी ने पुलिस चौकी कोरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मई 2025 की शाम लगभग 05.00 बजे ट्रेक्टर मालिक असलम के मोबाईल में श्याम देव के द्वारा सूचना दिया गया कि तुम्हारी लड़की प्रमिला को तुम्हारा दमाद 02.00 बजे से मारपीट कर रहा है । तब प्रार्थिया बेटी दामाद के घर जाकर देखी तो मेरी लडकी प्रमिला घर के पास जमीन में पड़ी थी और शरीर में कई जगह मारपीट कर चोट विखाई दे रहा था । वह अपनी लड़की प्रमिला से पूछी तो उसने बताया कि दोपहर में खाना नहीं बनाई है, कहकर मेरा पति बलदेव मुझे डंडा से मारपीट किया है और बोली कि मेरे को दर्द हो रहा है । तब मैं उसको सवारने लगी । उसी दौरान शाम लगभग 06.00 बजे मेरी बेटी प्रमिला की मृत्यु हो गई। मेरी बेटी प्रमिला को मेरा दामाद बलदेव हत्या करने के उद्देश्य से दोपहर में खाना नहीं बनाये हो कहकर ठंडा से मारपीट कर हत्या कर दिया है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी कोरिया में बिना नम्बरी मर्ग व अपराध कायम कर थाना चिरमिरी में नम्बरी मर्ग क्रमांक 13/25 धारा 194 बीएनएसएस व 103(1) बीएलएस. पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की जानकारी से एमसीबी एसपी चन्द्र मोहन सिंह को अवगत कराया गया । जिनके द्वारा घटना में त्वरित कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर तथा चिरमिरी सीएसपी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी व चौकी कोरिया में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी बलदेव सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 विनोवा भावे कोरिया कालरी को प्रकरण कायमी के कुछ घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त डण्डा को जप्त कर लिया । और आरोपी को 14 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया ।
इसी प्रकार छोटी बाजार निवासी प्रार्थीया ने चिरमिरी थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि हिमेश ध्रुव के साथ उसकी दोस्ती है । दोनो साथ में कॉलेज में पढ़ते है । हिमेश प्रार्थिया से बोला कि मैं तेरे को बहुत पसंद करता हु तेरे से शादी करना चाहता हूँ और मेरे साथ दिनांक 23 दिसंबर 2024 को शारीरिक संबंध बनाया और आखिरी बार 26 फरवरी 2025 को संबंध बनाया है । हिमेश को शादी करने के लिये बोली तो साफ नहीं बोल दिया । तब मैं उसे घर गई और उसकी मां को सब बात बोली जो मेरे साथ हुआ है, तो हिमेश ध्रुव घर पर मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 74/25 घारा 69 बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण का आरोपी हिमेश रिपोर्ट दिनांक के उपरांत अपने निवास से फरार था । आरोपी हिमेश कुमार ध्रुव उम्र 18 वर्ष 11 माह निवासी वार्ड नं0 21 कच्ची दफाई छोटी बाजार चिरमिरी को 14 मई 2025 के 12.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया ।
एक अन्य मामले में प्रार्थिया श्रीमती आशा बाई पति चैत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कौड़ीमार थाना खड़गया ने चिरमिरी थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा लड़का शंकर सिंह 01 मई 2025 के दोपहर 3.00 बजे सुलभ जा रहा हूँ बोलकर अपने छोटे भाई को
साथ लेकर जा रहा था । प्रार्थिया ने घर से निकल कर जाने से मना किया, तो शंकर सिंह अपने छोटे भाई को छोड़कर कुरासिया की ओर भाग गया । कुछ देर इंतजार करने के बाद भी नहीं आया तो आसपास पता तलाश की, पर उसका कोई पता नहीं चला।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 76/25 धारा 137(2) बीएनएस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपृहत बालक के पतासाजी के दौरान रेल्वे स्टेशन बलसाड़ गुजरात में एक नाबलिक बालक को अकेले घुमने की सूचना मिली । इस सूचना की तस्दीक के उपरांत पुलिस टीम रेल्वे स्टेशन बलसाड़ गुजरात रवाना कर प्रकरण के अपृहत बालक को रेल्वे स्टेशन बलसाड जिला बलसाड़ गुजरात से दस्तयाब कर चिरमिरी लाकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यबाही में चिरमिरी थाना प्रभारी आर. एन. गुप्ता, कोरिया चौकी प्रभारी सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुरनचंद राजवाड़े, नयन साय पैकरा, प्रधान आरक्षक देवराज सिंह, राजेश सिंह, भगत सिंह, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक अमित गुप्ता, नियाजुद्दीन, बालकरण, रघुनन्दन सिंह, दिनेश्वर यादव सैनिक रामजी गुप्ता, मुकेश राय एवं जय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।