चिरमिरी महापौर के सीधे होने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर दूधवाले बीरबल शाह का नाम चर्चा में

चिरमिरी महापौर के सीधे होने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर दूधवाले बीरबल शाह का नाम चर्चा में

विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीरबल शाह थे सुर्खियों में

चिरमिरी । यूं तो छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय के होने वाले चुनाव में अभी लगभग दो महीने की देर है और पार्षद के साथ ही महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार आरक्षण प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहे है । लेकिन इसी बीच चिरमिरी के महापौर पद के सीधे होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के पार्षद बीरबल शाह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है । इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान इनका नाम सुर्खियों में था ।

        दूधवाले के नाम से मशहूर पार्षद बीरबल शाह की छवि मिलनसार होने के साथ ही एक जुझारू नेता की है । लोगो ने इन्हें आम लोगों की समस्याओं के लिए किसी भी हद तक जाकर लड़ते हुए देखा है । इसके साथ ही ये प्रचार प्रसार से दूर रहने वाले नेता के रूप में जाने जाते है । इनके समर्थकों का दावा है कि इनके दस साल के कार्यकाल में आज तक किसी भी विकास कार्य में इन्होंने अपना नाम दर्ज नहीं कराया है । निस्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा करना इनके स्वभाव में है । और इनकी यही अदा इन्हें अन्य दूसरे नेताओं से अलग करती है ।   

      छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय के चुनाव में अभी दो महीने से ज्यादा का समय है । तब तक ऊंट किस करवट बैठेगा, यह किसी को भी पता नहीं है । लेकिन लोगों में यह चर्चा है कि पार्टी चिरमिरी महापौर पद के लिए यदि इन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो इनकी मिलनसार छवि और जुझारू नेता होने का लाभ पार्टी को अवश्य मिलेगा ।