Asia Cup 2025 : पाकिस्तान का एशिया कप में धमाकेदार आगाज, मगर भारत को पॉइंट्स टेबल में नहीं दे पाया मात..देखें

Asia Cup 2025 Updated Points Table- पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाकर एशिया कप में धमाकेदार आगाज किया, हालांकि पॉइंट्स टेबल में वह भारत को नहीं पछाड़ पाया।
Asia Cup 2025 Updated Points Table- सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार, 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज किया। पाकिस्तान का टूर्नामेंट में आगाज शानदार रहा। टीम ने ओमान पर 93 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद पाकिस्तान एशिया कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में भारत को नहीं पछाड़ पाया। भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से बड़ी जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान के खाते में 2-2 अंक है, मगर नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से काफी आगे है।
एशिया कप 2025 के चौथे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान का खाता खुल चुका है। दोनों ही टीमों के खाते में 2-2 अंक है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदा, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से धूल चटाई। भारत का विनिंग मार्जिन पाकिस्तान से बेहतर था जिसका असर नेट रन रेट में साफ देखने को मिल रहा है।
भारत +10.483 के लाजवाब नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है, वहीं पाकिस्तान +4.650 के साथ दूसरे। शायद ही आपने इससे पहले किसी टीम का नेट रन रेट 10 या उससे अधिक का देखा होगा।
एशिया कप 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
इंडिया 1 1 0 0 0 2 10.483
पाकिस्तान 1 1 0 0 0 2 4.65
ओमान 1 0 1 0 0 0 -4.65
यूएई 1 0 1 0 0 0 -10.483
वहीं ग्रुप-बी पर नजर डालें तो वहां भारत दो टीमों -अफगानिस्तान और बांग्लादेश- के खाते खुल चुके हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को धूल चटाई। अफगानिस्तान की जीत बांग्लादेश से बड़ी थी जिस वजह से दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंको होने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम पहले तो बांग्लादेश दूसरे पायदान पर है।