तेज आंधी तुफान से ग्राहक सेवा केंद्र भीतघरा के शेड मे लगे चादरा हो गया धारासायी,,,बाल बाल बच्चे ग्राहक

तेज आंधी तुफान से ग्राहक सेवा केंद्र भीतघरा के शेड मे लगे चादरा हो गया धारासायी,,,बाल बाल बच्चे ग्राहक

साहीडांड- तेज आंधी तुफान से बगीचा विकास खंड बगीचा के ग्राम पंचायत भीतघरा के उपसरपंच शिवा यादव के यहाँ संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मे लगे शेड से चादरा सूखे पत्ते की तरह उड़ने लगा।बैंकिंग सेवा के लिए दर्जनों ग्राहकों की भीड़ लगा था गनीमत रहा की किसी प्रकार कोई घटना नही घटा और सभी ग्राहक बाल बाल बच गये।बेमौशम बारिश और तेज आंधी तुफान अचानक कड़क चमक के साथ होने से क्षेत्र मे बड़े बड़े पेड़ भी धारासायी हो गया।उपसरपंच शिवा यादव ने बताया की अपने निवास मे संचालित कियोस्क शाखा के छपरी मे ग्राहकों की सुविधा के लिए शेड निर्माण कर छाया के लिए चादरा लगाया बाल था लेकिन प्रकृति का रुद्र रूप से शेड मे लगे टीना हवा मे उड़ने लगा।