Crime News : महिला ने चुनरी से अपनी 3 बेटियों की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट..फिर खुद कर ली खुदकुशी..जाने वजह?.पढ़ें पूरी ख़बर

यूपी। बागपत में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार देर शाम महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसी चुनरी से खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। एक साथ चार मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम को भेजा है। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, बताया गया कि टीकरी कस्बे का रहने वाला विकास कश्यप पेशे से ड्राइवर है और दिल्ली में ट्यूरिस्ट बस चलाता है। उसने कई साल पहले पंजाब के जालंधर की रहने वाली तेज कुमारी से शादी की थी। शादी के बाद तेज कुमारी ने तीन बेटियों को जन्म दिया, इनमें सात साल की गुंजन, दो साल की कीटो व पांच माह की मीरा थी।
फिलहाल, बताया गया कि टीकरी कस्बे का रहने वाला विकास कश्यप पेशे से ड्राइवर है और दिल्ली में ट्यूरिस्ट बस चलाता है। उसने कई साल पहले पंजाब के जालंधर की रहने वाली तेज कुमारी से शादी की थी। शादी के बाद तेज कुमारी ने तीन बेटियों को जन्म दिया, इनमें सात साल की गुंजन, दो साल की कीटो व पांच माह की मीरा थी।