छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: एमसीबी जिले की बेटियों ने रचा इतिहास

मनेंद्रगढ़ । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले की छात्राओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया।
विजय नर्सरी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, मनेन्द्रगढ़ की छात्रा श्रुति मंगतानी, पुत्री राकेश मंगतानी ने 97.40% अंक प्राप्त कर राज्य मेरिट सूची में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जनकपुर की छात्रा वंदना सिंह, पुत्री रामपाल सिंह ने 97.67% अंकों के साथ राज्य मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया। जिले का समग्र परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा।
कक्षा 10 वीं में 80 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 68 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने दोनों छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।