जनकपुर की रेप पीड़िता छात्रा के साथ आए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी कार्यकता और पदाधिकारी

चिरमिरी : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से जनकपुर में हुए आदिवासी नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले मे साथ खड़े होकर तीनों आरोपी शिक्षक एवं एक वन्य कर्मी पर एक्ट्रेसिटी एक्ट लगाए जाने एवं कड़ी से कड़ी सजा देने, छात्रा को क्षेत्र से बाहर निःशुल्क शिक्षा दिलाने एवं उचित आर्थिक मुआवजा देने हेतु धरना प्रदर्शन किया । साथ ही 90 दिनों के भीतर आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने हेतु बात कही ।
इस धरना प्रदर्शन में पार्टी के जिला महासचिव एवं मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शेख इस्माइल ने बताया कि माता चांगबासा की धरती में नाबालिक आदिवासी छात्रा के लिए आज हम सब यहां पर इकट्ठा होकर किसी भी प्रकार की राजनीतिक करने नहीं बल्कि छात्रा के साथ न्याय की मांग करने आए हैं । बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज आदिवासी छात्रा के साथ जो घिनौना कृत्य किया गया है उसका विरोध करने कोई भी बड़े बड़े दल के आवाज सुनाई नहीं दी, जबकि इस राज्य के मुख्यमंत्री एवं श्रेत्र की विधायिका भी महिला एवं आदिवासी होने के बाद भी कोई छात्रा के प्रति सकारात्मक बयान नजर नहीं आया । जिसके बाद आज हम इस न्याय की लड़ाई में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व भरतपुर सोनहत के विधायक प्रत्याशी रहे श्याम सिंह मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष व बैकुंठपुर के प्रत्याशी रहे संजय सिंह कमरों सहित प्रदेश संभाग एवं जिला, ब्लॉक के सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण एवं नगर के आम जनता हजारों की संख्या में मौजूद होकर सामने आए हैं और न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । और यदि आज भी हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अगली लड़ाई जिला के जिलाधीश एवं जिला के पुलिस कप्तान के कार्यालय को घेरने का कार्य करेगी ।