कांसाबेल टागरगांव रोड में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार करने हेतु एस पी श्री शशि मोहन सिंह जी के निर्देश में कांसाबेल थाने में बुलाई गई व्यापारीयों की बैठक 

कांसाबेल टागरगांव रोड में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार करने हेतु एस पी श्री शशि मोहन सिंह जी के निर्देश में कांसाबेल थाने में बुलाई गई व्यापारीयों की बैठक 

ऋषि संतोष थवाईत की कलम से 

कांसाबेल - ज्ञात हो कि कांसाबेल टागरगांव रोड में आवाजाही में काफी प्रभावित रोड है स्टेट बैंक समेत कई स्कूल कॉलेज गांव प्लांट आने जाने का रास्ता है जहां हमेशा दो दो घंटों तक लगातार जाम लग जाता है इसी विषय को गंभीरता से लेते हुए एस पी श्री शशि मोहन सिंह जी के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गौरव पांडे जी के द्वारा सभी व्यापारीयों की थाना में मीटिंग बैठाई जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार करने के लिए आपसी सहमती बनी। साथ ही साथ व्यापारिगणों से संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम एवं अपने संपत्ति की रक्षा हेतु अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने अपील की गई।