16 मई को चिरमिरी के मालवीय नगर में स्थित तानसेन भवन में संपन्न होगा एक राष्ट्र -एक चुनाव को लेकर जिला स्तरीय संगोष्ठी

जिला संगोष्ठी मे आम जन सहित छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी व पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह का प्राप्त होगा मार्गदर्शन
मनेंद्रगढ़ । एक राष्ट्र एक चुनाव" लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। जिस विषय को लेकर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 16 मई 2025, शुक्रवार , समय -सायं 3 बजे चिरमिरी स्थित तानसेन भवन मे सम्पन्न होगा जिसमें स्थानीय विधायक छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर -सोनहत विधान सभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा आम जनो सहित जिलाध्यक्षा श्रीमती चम्पादेवी पावले जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
उक्त जिला स्तरीय संगोष्ठी मे जिला मे निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, सभी मोर्चा के जिला पदाधिकारी , प्रकोष्ठो के जिला संयोजक एवं सह संयोजक, सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, शक्ति केंद्र प्रभारी, समस्त पंचायत व नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि, वन नेशन वन इलेक्शन के संयोजक एवं समस्त प्रभारी उपस्थित रहेंगे ।