ग्राम पंचायत कांसाबेल में नवनिर्वाचित सरपंच अनिल कुमार खलखो सहित पंचों ने ली शपथ, ग्रामीण विकास का लिया संकल्प…*

कांसाबेल - ग्राम पंचायत कांसाबेल में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित सरपंच अनिल कुमार खलखो के साथ पंचायत के 20 पंचों ने भी विधिवत शपथ ली। सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
सरपंच अनिल कुमार खलखो ने कहा कि पंचायत की प्राथमिकता गांव में साफ-सफाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना होगा। उन्होंने सभी पंचों के साथ मिलकर पारदर्शिता और ईमानदारी से विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया।
पंचों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिलाओं के सशक्तिकरण और कृषकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
समारोह में सरपंच, उपसरपंचों एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
शपथ ग्रहण समारोह हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।