शिक्षक दिवस पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

चिरमिरी । स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का गरिमामयी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम नरेश राय महापौर नगर पालिका चिरमिरी के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस काव्य संध्या में कादंबरी साहित्य परिषद चिरमिरी के सम्मानित कवि नरेंद्र मिश्र धड़कन, राजेंद्र तिवारी धुरंधर, सी. एल. मिश्रा साहिल, राजेंद्र तिवारी राही, डॉ. डी. के उपाध्याय, हरिकांत अग्निहोत्री, मनीष तिवारी, संजय चौहान विजय सिंह एवं मनेद्रगढ़ से पधारे एवं वीरेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी सशक्त रचना का पाठ किया जिसका प्रबुद्ध श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया ।
कवियों द्वारा काव्य के सभी रसों का श्रृंगार, छंद, हास्य, वीर रस एवं गजल की प्रस्तुति से श्रोताओं का भरपूर तालियों से स्नेह प्राप्त किया ।
इस काव्य संध्या का आयोजन संस्था के प्राचार्य डॉ. डी. के. उपाध्याय के संयोजन में किया गया । शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा सेवानिवृत शिक्षक टी.बी. सिंह का मुख्य अतिथि राम नरेश राय महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया तथा काव्य संध्या में पधारे सभी शिक्षकों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया ।
काव्य संध्या के इस गरिमामयी आयोजन में सम्मानित अतिथि के रुप में संतोष कुमार सिंह सभापति नगर पालिक निगम चिरमिरी, के. डमरु रेडी पूर्व महापौर, संजीत सिंह पार्षद, राहुल भाई पटेल पार्षद, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती इंदु पनेरिया अध्यक्ष एसएमडीसी, ए. के. नाग प्राचार्य, एस. के. पांडेय प्राचार्य, चंदन कुमार दत्ता प्राचार्य, शैलेंद्र मिश्रा प्रधान पाठक, राजीव वर्मा पत्रकार, एस .के. सिंह प्राचार्य की गरिमामयी उपस्थित थी।काव्य संध्या का संचालन राजेंद्र तिवारी राही के द्वारा सशक्त रूप से किया गया ।