समाज कल्याण विभाग के माध्यम से,जिले के वरिष्ठ नागरिकों को मिला श्रवण यंत्र का उपहार..

नदीम खान सूरजपुर
सूरजपुर/13 अगस्त 2025/ समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ज़िले के वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करते हुए आज ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा द्वारा चार वृद्धजनों को डॉक्टर की सलाह अनुसार श्रवण यंत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर लाभान्वित होने वालों में ग्राम जूर भैयाथान के 71 वर्षीय श्री सुमारू राम साहू, ग्राम कोटेया सूरजपुर के 50 वर्षीय श्री अमानुल्ला खान, ग्राम तिलसिवां सूरजपुर के 75 वर्षीय श्री रामलाल तिर्की, तथा ग्राम पोड़ी रामानुजनगर की 72 वर्षीय श्रीमती सोनमत शामिल रहे।