अभय जायसवाल के नेतृत्व में चिरमिरी की 12 वीं कांवड़ यात्रा बनी आस्था और एकता की मिसाल

चिरमिरी । महाकाल भक्त मंडल चिरमिरी द्वारा आयोजित 12 वीं विशाल कांवड़ यात्रा सोमवार को पूर्ण श्रद्धा, अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हुई।
इस यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9 बजे बागनाच्चा पोड़ी से हुआ, जो नगर भ्रमण करते हुए श्री हनुमान मंदिर एकता नगर गोदरीपारा में जलाभिषेक एवं आरती के साथ सम्पन्न हुई।
यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्गों का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला। हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से समूचा चिरमिरी शिवमय हो उठा।
उपरोक्त संदर्भ में चर्चा करते हुए महाकाल भक्त मंडल के अध्यक्ष श्री अभय जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि जनआस्था, सेवा भावना और नगर की एकता का प्रतीक है। कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के सहयोग ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
यात्रा के सफल संचालन हेतु मंडल द्वारा स्वास्थ्य सेवा, ट्रैफिक व्यवस्था, जल सेवा, सुरक्षा, मेडिकल सहायता एवं अनुशासन समिति का गठन किया गया था। प्रशासनिक विभागों का भी सराहनीय सहयोग मिला।
यात्रा के समापन के अवसर पर अध्यक्ष अभय जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं, सेवा सहयोगियों, मातृशक्ति और समस्त नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि चिरमिरी की खुशहाली और शिवभक्ति जब एक साथ जुड़ती है, तो जनसंगठन एक शक्ति बन जाता है। यह यात्रा उसी जनशक्ति का उदाहरण है।
यात्रा की झलकियों ने सोशल मीडिया पर भी भारी उत्साह बटोरते हुए इसे नगर का सबसे प्रभावशाली धार्मिक आयोजन बना दिया।
इस यात्रा को सफल बनाने में विष्णु साहू, शुभम केशरवानी, सौरभ, लोकेश कश्यप, हेमलता सिंह, सुनीता, जीतू, बृजेश सिंह, अजय चौहान, विशाल, निशा बंधन, हरि काठे साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।