यदि पार्टी ने मेरे ऊपर भरोसा किया और जनता ने मुझे मौका दिया तो मेरी पहली प्राथमिकता चिरमिरी से पलायन रोकने और रोजगार उपलब्ध कराना होगा- डॉ. गौतम विश्वास

चिरमिरी । यदि पार्टी ने मेरे ऊपर भरोसा किया और जनता ने मुझे मौका दिया तो मेरी पहली प्राथमिकता चिरमिरी से पलायन रोकने और रोजगार उपलब्ध कराना होगा ।
उपरोक्त बाते भाजपा नेता एवं चिरमिरी महापौर के लिए भाजपा से दावेदार डॉ. गौतम विश्वास ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही । उन्होंने आगे कहा कि वे एक डाक्टर के रूप में पिछले तीन दशकों से लोगों की सेवा कर रहे है । इस कारण से वे न सिर्फ यहां के लोगो से व्यक्तिगत रूप से वाकिफ है, बल्कि चिरमिरी क्षेत्र की समस्याओं से भी भलीभांति से परिचित है ।
डॉ. विश्वास ने आगे कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देती है तो वे न सिर्फ क्षेत्र की सड़क, लाईट, साफ सफाई, सौंदर्यीकरण और घर घर नल जल योजना पर विशेष ध्यान देंगे, बल्कि क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था, औद्योगिक शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था पर उनका विशेष जोर रहेगा ।
उन्होंने आगे कहा कि महिला कुटीर उद्योग की स्थापना के साथ ही क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी । इसके साथ ही वे मेडिकल कॉलेज चिरमिरी में लाने का भी प्रयास करेंगे । शहर से फोरलेन बाईपास रोड भी उनकी प्राथमिकता होगी ताकि लोगों को सड़कजाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सके ।