लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर कई लोगों को घायल करने वाले ट्रक को जयनगर पुलिस ने पकड़ा अजीरिमा के पास

सूरजपुर । सूरजपुर से अंबिकापुर जा रही ट्रक क्रमांक सी जी 15 डी एफ 7186 रास्ते में लोगो को घायल करते हुए सिलफिली से निकला, तभी सभी लोगों ने उक्त ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका और उसे अंबिकापुर से पहले अजीरमा बाजार के पास पुलिस ने पकड़ लिया ।
उसी समय महिला बाल विकास मंत्री और भटगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी का भी दौरा चल रहा था । लेकिन गाँधी नगर थाना का मामला होते हुए भी सिलफिली के लोगो में आक्रोश है । यहां के हर व्यक्ति का कहना है कि ये जयनगर थाना जिला सूरजपुर का मामला है तभी मंत्री महोदया ने जयनगर थाने मे फ़ोन करके पुलिस टीम बुलाई ।