शिवसेना के संभागीय महासचिव जय सिंह राघव ने चिरमिरी एसडीएम को सौंपा सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन,,,

शिवसेना के संभागीय महासचिव जय सिंह राघव ने चिरमिरी एसडीएम को सौंपा सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन,,,

सभी मांगो के जल्द निराकरण की मांग

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ शिवसेना के सरगुजा संभाग के महासचिव जय सिंह राघव ने चिरमिरी एसडीएम को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए सभी मांगो के जल्द निराकरण की मांग की है ।

      श्री राघव ने अपने ज्ञापन में कहा है कि एस.ई.सी एल. चिरगिरी द्वारा चिरमिरी क्षेत्र में कई कोयला खदाने संचालित की जा रही है । उत्पादन के पश्चात निकलने वाले कोयले को ऑक्शन के माध्यम से बिक्री भी की जा रही है । लेकिन राज्य शासन से हुए अनुबंध के अनुसार एसईसीएल द्वारा सी.एस.आर. मद से स्वास्थ्य, खेल एवं मनोरंजन के लिए राशि खर्च नहीं की जा रही है। हमारी मांग है कि एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के नागरिकों पर सी.एस.आर. मद से स्वास्थ्य, खेल एवं मनोरंजन हेतु राशि खर्च कर आम नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायें । चिरमिरी क्षेत्र में गोदरीपारा स्थित रीजनल हास्पीटल जिसे एस.ई.सी.एल. के द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है उसे पुनः स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाये जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए 180 कि.मी. का सफर तय न करना पड़े ।

     ज्ञापन में श्री राघव ने आगे कहा है कि चिरमिरी, नगर पालिक निगम क्षेत्र है तथा यहाँ विगत 20 वर्षों से महापौर के साथ ही 40 वार्ड पार्षदों का भी निर्वाचन होता आ रहा है । किन्तु विडम्बना ये है कि डोमनहिल, गेल्हापानी कोरिया एवं साजापहाड़ के निवासियों को निगम की ओर से पानी वितरण के लिए आज पर्यन्त तक कोई पाईप लाईन नहीं बिछायी गयी है। जिसके कारण इन क्षेत्रों की जनता परेशान है। हमारी मांग है कि डोमनहिल, गेल्हापानी कोरिया एवं साजापहाड के निवासियों के लिए पानी हेतु निगम द्वारा जल्द ही पाईप लाईन बिछाकर नल कनेक्शन का वितरण किया जावें ।

      इसके साथ ही चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों को ठेकेदारों के द्वारा अनियमित एवं अलग-अलग वेतन का भुगतान किया जा रहा है जो ठेका मजदूरों के साथ अन्याय एवं उनका शोषण है, साथ ही ठेका मजदूरो को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ से भी ठेकेदारों द्वारा वंचित रखा जा रहा है। जबकि जिले के कलेक्टर द्वारा कार्य के अनुरूप वेतन निर्धारित किया गया है। हमारी मांग है कि चिरमिरी क्षेत्र में कार्यस्त ठेका मजदूरों को निर्धारित कलेक्टर दर (कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल) के आधार पर वेतन का भुगतान किया जावे साथ ही ठेका मजदूरों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जावें ।

    ज्ञापन में उन्होंने आगे कहा है कि चिरमिरी क्षेत्र में चल रहे सभी बड़े यात्री वाहनों के चालक एवं परिचालक यूनिफार्म पहनकर डियूटी करें सुनिश्चित किया जावें । चिरमिरी थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर प्रकाश नाग नामक व्यक्ति ने अपनी दुकान किराये पर अभिषेक अग्रहरि (अभिषेक फोटो स्टीडियों) निवासी बड़ाबाजार चिरमिरी को दिया था। लेकिन वह न तो प्रति माह किराया देता है और ना ही मकान को खाली कर रहा है। प्रकाश नाग ने मकान खाली कराने के लिए पिछले 20 वर्षों से सभी नेत्ताओं से गुहार लगाई लेकिन उसे कोई लाभ नहीं मिला। आखिरकार परेशान होकर उसने आत्महत्या कर लिया जिसके बाद उसकी गरीब विधवा पत्नी एवं दो बच्चे दर-दर की ठोकरे खा रहे है । हमारी मांग है कि तत्काल उक्त दुकान को जाँच कर कार्यवाही करते हुए अभिषेक अग्रहरि से खाली करवाकर उसके वास्तविक स्वामी को सौंपा जायें ।

      इसके साथ ही पी.एच.ई. विभाग द्वारा वर्ष में कितने बार वाटर फिल्टर प्लांट, पोड़ी की साफ सफाई की जाती है एवं शासन की मंशाअनुरूप चिरमिरी क्षेत्र के नागरिकों को न्यूनतम दर पर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराये जाने हेतु चिरमिरी क्षेत्र में कई वाटर ए.टी.एम. भूतपूर्व कलेक्टर महोदय के अथक प्रयास से स्थापित किये गये थे । किन्तु पर्याप्त रख-रखाव के अभाव एवं प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने के कारण क्षेत्र के कई वाटर ए.टी.एम. बंद है। इन वाटर ए.टी.एम. एवं वाटर फिल्टर पोड़ी की टंकियों की सफाई वर्ष में कितने बार की जाती है, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जावें तथा क्षेत्र में बंद पड़े वाटर ए.टी.एम. को पुनः चालू करवाये जावें । ताकि इसका लाभ क्षेत्र की जनता को बराबर मिल सकें ।

   श्री राघव ने ज्ञापन में आगे कहा है कि 500 वर्ष पुराने चिरमिरी के बरतुंगा में स्थापित सती मंदिर एवं वहाँ पर स्थापित देवगडी को एस.ई.सी.एल. द्वारा ब्लास्टिंग करके क्षतिग्रस्त कर पूरी तरह घ्वस्त कर दिया गया। आज भी उस मंदिर एवं देवगुड़ी को न ही स्थापित किया गया है और ना ही उच्च स्थान दिया गया । किसकी अनुमति से सती मंदिर एवं देवगुड़ी को तोड़ कर माइंस चालू की गयी। इसकी अनुमति इन्हें कहाँ से मिली। अनुमति पत्रो के माध्यम से सम्पूर्ण दस्तावेज की कॉपी सार्वजनिक करें । कुछ दिनो पूर्व ही बरतुंगा में स्थित हिन्दू समुदाय के शमशान घाट को कॉलरी के द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। यह कॉलरी के अधिकारियों की मनमानी का जीता जागता उदाहरण बन गया ।

    शिवसेना के सरगुजा संभागीय महासचिव जय सिंह राघव ने एसडीएम चिरमिरी से मांग करते हुए कहा है कि इन सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक जाँच करा कर उचित कार्यवाही करे एवं आदेश पारित कराए ।