नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पटना पुलिस ने किया चार घंटे के भीतर गिरफ्तार

बैकुंठपुर । कोरिया जिले के थाना पटना क्षेत्र में 20 जनवरी 2025 को एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। पीड़िता दोपहर लगभग 02:00 बजे से 02:30 बजे के बीच घर से बाहर टॉयलेट के लिए गई थी। रास्ते में वह आरोपी बलभद्र सिंह के घर के पास रुकी, जहां बलभद्र सिंह और मनमोहन सिंह दरवाजे पर बैठे हुए थे। बलभद्र ने पीड़िता को आवाज देकर बुलाया और जब वह पास आई तो दोनों आरोपियों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर खींच लिया। दरवाजा बंद कर आरोपियों ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
घटना के दौरान बालिका के रिश्तेदार उसे खोजते हुए आरोपी बलभद्र सिंह के घर पहुंचे। घर का दरवाजा बंद था और बाहर बालिका की चप्पल व साल पड़े हुए थे। चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा धक्का देकर खोला और पीड़िता को बाहर निकाला। घटना के संबंध में पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई, जिसके आधार पर थाना पटना में मामला दर्ज किया गया।
सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुर्रे के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने महज 4 घंटे के भीतर आरोपी मनमोहन सिंह को ग्राम छिंदिया नकटापारा से और बलभद्र सिंह को ग्राम दर्रीपारा से गिरफ्तार कर लिया ।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ़, प्रधान आरक्षक राकेश भगत, राम प्रकाश तिवारी, आरक्षक अजय मिश्रा, राम सिंह, उज्जैनपुरी एवं कृष्ण कांति की अहम भूमिका रही।