नवरात्रि, रामनवमी, ईद उल फितर त्योहार को लेकर कांसाबेल थाने में हुई शांति समिति की बैठक 

नवरात्रि, रामनवमी, ईद उल फितर त्योहार को लेकर कांसाबेल थाने में हुई शांति समिति की बैठक 

ऋषि संतोष थवाईत 

जशपुर कांसाबेल - आने वाले रामनवमी, चैत नवरात्र एवं ईद उल फितर को ध्यान में रखते हुए शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में थाना प्रभारी सुनील सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों से पर्व को लेकर शांति बनाए रखने एवं अफवाहों से दूर रहने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी सुनील जी ने कहा कि ईद उल फितर को लेकर नमाजियों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े जिसे लेकर यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं कल से शुरू होने जा रही चैत नवरात्र और 6 अप्रैल रामनवमी को लेकर बाइक रैली एवं शोभायात्रा के दौरान दोपहर 12 बजे तक व्यापारीगण अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य पूर्ण कराकर मार्ग बहाल करने की बात कही।उन्होंने शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों, ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंध होगी।