पुलिस की बड़ी कार्रवाई...दो अलग-अलग स्थानों से 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

धमतरी : धमतरी की थाना भखारा पुलिस ने थानाक्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों ग्राम गातापार एवं ग्राम सेमरा बी 02 में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 4830 रूपये व ताशपत्ती जब्त किया है।
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गांतापार, बाजार चौक के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 05 जुआरियों को पुलिस जुआरियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया वहीं कुछ आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। मौके पर जुआ खेलते 05 पकड़े गये व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम विकेश कुमार साहू, दानवीर साहू, बलराम यादव, शुभम कुमार साहू, पुष्पेंद्र कुमार साहू पाचो ग्राम गातापार का रहने वाले बताये मौके पर फड़ से 3110/- रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते जब्त किया गया।
फिलहाल, वहीं एक अन्य मामले में सूचना पर ही थाना भखारा पुलिस ने ग्राम सेमरा बी कबीर चौक चांदापारा के पास से 4 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े गये जुआरियों ने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रवीण पटेल जितेश कुमार साहू पंकज साहू राजकुमार यादव नाम बताये मौके पर फड़ से 1720 रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते जब्त किया गया है। दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।