पुलिस विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत श्रीमती जयश्री कुशवाहा की नियुक्ति

पुलिस विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत श्रीमती जयश्री कुशवाहा की नियुक्ति

बैकुंठपुर । स्वर्गीय आरक्षक संतोष कुशवाहा के निधन के पश्चात उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री कुशवाहा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कोरिया के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे द्वारा इस प्रकरण में संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए, समस्त प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण कराया गया।   

      फलस्वरूप 16 मई 2025 को श्रीमती जयश्री कुशवाहा को आरक्षक (जी.डी.) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।

      यह नियुक्ति न केवल शोक संतप्त परिवार को आर्थिक और मानसिक संबल प्रदान करेगी, अपितु दिवंगत अधिकारी के सेवा-समर्पण के प्रति विभाग की कृतज्ञता का प्रतीक भी है। 

      एसपी रवि कुर्रे ने नव नियुक्त आरक्षक को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दीं।