युवा नेता शिवांश जैन ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को निगम कर्मचारियों के लंबित भुगतान एवं महापौर पार्षद निधि की बकाया राशि भुगतान के लिए सौंपा ज्ञापन 

युवा नेता शिवांश जैन ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को निगम कर्मचारियों के लंबित भुगतान एवं महापौर पार्षद निधि की बकाया राशि भुगतान के लिए सौंपा ज्ञापन 

चिरमिरी । कांग्रेस के युवा नेता एवं चिरमिरी नगर पालिक निगम के एमआईसी शिवांश जैन ने छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साहू को ज्ञापन सौंप कर नगर निगम के नियमित कर्मचारियों के लंबित वेतन के भुगतान की मांग की है ।   

      गौरतलब है कि पिछले 4 से 5 महीना से निगम के कई नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है । इस बीच बड़े-बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा एवं एकादशी बगैर वेतन के फीकी रही । इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों के महापौर एवं पार्षद निधि की 1 वर्ष की बकाया राशि का भी आवंटन करने का आग्रह पत्र में किया है, जिससे कि वार्डो में अधूरे विकास कार्य जल्द पूरे किए जा सके ।