माननीय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जी के मुख्य आतिथ्य में नाग पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के द्वारा किया गया

ऋषि संतोष थवाईत
जशपुर - आज जिला पंचायत जशपुर की सभागार में माननीय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जी के मुख्य आतिथ्य में नाग पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के द्वारा किया गया इस अवसर पर मान्य विधायक जशपुर उपस्थित लोगों को एवं बच्चों को सांप काटने से किस प्रकार बचा जाए क्या-क्या सुरक्षा बरती जाए किसी को काटने पर तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए झाड़ फूक व अंधविश्वास से दूर रहने का को कहां गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय जी नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत जी नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमान युवराज यश प्रताप सिंह जी देव जी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति भगत श्रीमती अनीता सिंह कलेक्टर जशपुर डी एफ ओ हो जशपुर डी ई ओ जशपुर एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।