बागबहार और कोतबा के लिये मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा,लगाई सौगातों की बौछार,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

बागबहार और कोतबा के लिये मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा,लगाई सौगातों की बौछार,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे।यहां हैलीपेड में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष रामकुमार राम,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता भगत सहित स्थानीय प्रतिनिधि,कलेक्टर रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने किया उनका आत्मीय स्वागत किया।

जिसके उपरांत मुख्यमंत्री को हेलीपैड से पारम्परिक जनजातीय नृत्यों के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।यहां मुख्यमंत्री साय ने बागबहार और कोतबा के लिये बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की

1. बागबहार में शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा की

2. बागबहार में विश्राम गृह बनाने की घोषणा की

3. बागबहार के चौक चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की .

4. मिनी स्टेडियम में फूटबाल खिलने के लिए लाइट और सौन्दर्य करण की घोषणा की

5. बागबहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेंड करने की घोषणा की

6. कोतबा में अपेक्स बैंक बनाने की घोषणा की