सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने जशपुर विधायक पहुंची गायबूड़ा : माता के दरबार में माथा टेक की सुख समृद्धि और शांति की कामना

सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने जशपुर विधायक पहुंची गायबूड़ा : माता के दरबार में माथा टेक की सुख समृद्धि और शांति की कामना

जशपुर : बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गायबुडा में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शिरकत की,यहां कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुवे जशपुर विधायक ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डाला और कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सदस्यता अभियान में शामिल हो रहे हैं।इस क्रम में बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गायबुडा में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुई,यहां ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे इसके रीति नीति से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक ने डबल इंजन की सरकार पर भी प्रकाश डाला और इनके द्वारा संचालित सभी लाभकारी योजनाओं को विस्तार से बता इसका लाभ उठाने प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक ने भारी संख्या में लोगों को ऑनलाइन भाजपा की सदस्यता दिलाया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता,कृपा शंकर भगत, बीडीसी श्रीमती पार्वती यादव,हरिशंकर यादव,देवलाल भगत सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

माता के दरबार में टेका माथा

सदस्यता अभियान में शामिल होने गायबुडा पहुंची जशपुर विधायक ने माता के दरबार में माथा टेका और विधि विधान से पूजा अर्चना कर जिलेवासियों के सुख समृद्धि और शांति का कामना किया।