Sports News : 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा..रचा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है और इसकी लोकप्रियता में भी इजाफा हो रहा है। क्रिकेट के मैदान पर रोज कई रिकॉर्ड बन या टूट रहे हैं। अब एक बड़ा कीर्तिमान कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच में बना है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 में कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच वनडे मुकाबला हुआ, जिसमें कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। इसके बाद स्कॉटलैंड ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
पहली दो गेंदों में ही आउट हो गए ओपनर्स
वहीं, मैच में कनाडा की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब दोनों ओपनर्स पारी की पहली 2 गेंदों पर ही आउट हो गए और खाता तक नहीं खोल पाए। कनाडा के ओपनर अली नदीम ने मैच में स्ट्राइक ली और पहली गेंद खेली। लेकिन वह ब्रैड क्यूरी की गेंद पर मार्क वॉट को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। इसके बाद परगट सिंह ने दूसरी गेंद पर स्ट्राइक ली और स्ट्रोक खेला। लेकिन तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े दूसरे ओपनर युवराज समरा रन आउट हो गए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में किया कमाल
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों ओपनर्स पारी की शुरुआती दो गेंदों में आउट हो गए हों और खाता तक नहीं खोल पाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। तब से लेकर अब तक बीच के 148 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी भी किसी भी टीम के दोनों ओपनर्स पारी की शुरुआती दो गेंदों में आउट नहीं हुए थे। अब जाकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है।
कनाडा की टीम को मिली हार
फिलहाल, मैच में कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर श्रेयस मोवा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। जसकरन सिंह ने 32 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। स्कॉटलैंड की टीम के लिए जॉर्ज मुनसे और रिची बेरिंगटन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। मुनसे ने 84 रन और बेरिंगटन ने 64 रनों का योगदान दिया। मुनसे को अच्छी बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।