पांच बार के पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह चिरमिरी नगर पालिक निगम के निर्विरोध चुने गए सभापति

पांच बार के पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह चिरमिरी नगर पालिक निगम के निर्विरोध चुने गए सभापति

अपील समिति में दो भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों का हुआ कब्जा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने दी बधाई

चिरमिरी। शनिवार को चिरमिरी नगर निगम के सभाकक्ष में हुए सभापति के चुनाव में वार्ड क्रमांक 01 से पांचवीं बार पार्षद बने संतोष सिंह को निर्विरोध सभापति चुन लिया गया। वहीं अपील समिति के लिए पांच पार्षदों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें से एक नामांकन निरस्त हो गया तथा दो पर भाजपा एवं दो पर कांग्रेस का कब्जा हो गया ।

     ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक नगर पालिक निगम चिरमिरी के सभापति पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय निर्धारित किया गया था जिसमें नियत समय तक भाजपा की ओर से एक नाम वार्ड क्रमांक 01 संतोष सिंह का प्राप्त हुआ। वहीं कांग्रेस ने सभापति के लिए मैदान में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा । संतोष सिंह के नाम का प्रस्ताव भाजपा के वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद बबलू डे और समर्थक के रूप में वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद मनीष खटीक ने दिया। जिसके कारण चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें वार्ड क्रमांक एक के पार्षद संतोष सिंह सभापति चुन लिए गए ।

     इसी प्रकार अपील समिति के 04 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 05 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक अभ्यर्थी देवकरण सिंह, पार्षद वार्ड क्रमांक 15 के नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया । वही शेष 04 अभ्यर्थियों का निर्देशन पत्र सही पाया गया। अपील समिति सदस्य के रूप में श्रीमती पूर्वा स्थापक, पार्षद वार्ड क्रमांक 12

 भागवत निर्मलकर, पार्षद वार्ड क्रमांक 19, सन्नी कुमार चौहथा, पार्षद वार्ड क्रमांक 30, गुलाम साबिर, पार्षद वार्ड क्रमांक 04 ने नामांकन दाखिल किया, जिन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया ।

      निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभापति एवं अपील समिति के सदस्यों को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बधाई दी ।