10 मार्च को होगा एमसीबी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन,

पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
मनेंद्रगढ़ । संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम-13 (2) के अनुसार कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आदेश जारी कर जिले के जिला पंचायत मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला पंचायत मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर हेतु अनिल कुमार सिदार अपर कलेक्टर जिला कार्यालय मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर को पीठासीन अधिकारी तथा पी. पी. सिंह जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
10 मार्च 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला पंचायत मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु कार्यालय कलेक्टर मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।