हाथी का आतंक बदस्तूर जारी,शाम होते ही जंगल से निकल महुवाटोली में ग्रामीण के बाउंड्री को तोड़ घर में रखे स्कूटी को पहुंचाया नुकसान,दहशत में ग्रामीण
जशपुर : जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर स्थित आगड़ीह के महुआ टोली में शाम होते ही दंतैल हाथी का उत्पात पुनः शुरू हो गया है। हाथी ने शाम होते ही ग्रामीण के मकान का बाउंड्री और स्कूटी को नुकसान पहुंचाया है,ग्रामीण हाथी के भय से दहशत में रात गुजारने विवश हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अपने दल से बिछड़ कर झारखंड की तरफ से आगड़ीह पहुंचा एक दंतैल हाथी शाम होते ही अपने रौद्र रूप में नजर आ रहा है,महुआटोली के जंगल से निकल कुछ देर पहले हाथी ने गांव की मितानिन व प्रेरक ननकी बाई के घर पर धावा बोला,यहां हाथी ने घर के बाउंड्री को नुकसान पहुंचाते हुवे आंगन में रखे स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया है।हाथी के आने की आहट पाकर घर में मौजूद लोग किसी तरह वहां से भाग पड़ोसी के यहां घुस कर अपनी जान बचाये। बताया जा रहा हाथी अभी भी ननकी बाई के मकान के सामने खड़ा है,जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा हाथी को गांव से बाहर निकालने जद्दोहजद किया जा रहा है।