Raigarh Crime : रायगढ़ में दिन दहाड़े उठाईगिरी..कार का शीशा तोड़ बैग पार..पढ़ें पूरी समाचार

Raigarh Crime : रायगढ़ में दिन दहाड़े उठाईगिरी..कार का शीशा तोड़ बैग पार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime News/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिन दहाड़े हुई एक उठाईगिरी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी। बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग पार कर दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि बैग में रखी रकम पहले ही बैंक में जमा कर दी गई थी, जिससे बड़ी आर्थिक क्षति टल गई। बदमाशों के हाथ केवल चेकबुक और पासबुक ही लग सके। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना कैसे हुई?

  जानकारी के मुताबिक गेरवानी निवासी नटराज डनसेना गांव में इंडेन गैस का ग्रामीण वितरण संचालन करते हैं। गैस एजेंसी से होने वाले कलेक्शन को वह नियमित रूप से एसबीआई के मुख्य शाखा में जमा करते हैं। सोमवार को भी वह कलेक्शन की राशि अपने बैग में लेकर बैंक पहुँचे थे। रुपए जमा करने के बाद वह अपनी स्विफ्ट कार को रामनिवास टॉकीज़ रोड पर खड़ा कर मोबाइल चार्जर खरीदने के लिए पास की दुकान में चले गए।

इसी दौरान दो बदमाश बाइक से वहां पहुंचे। उन्होंने झटपट कार का सामने का शीशा तोड़ दिया और भीतर रखा बैग पार कर भाग निकले। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों को इस घटना का तुरंत पता नहीं चल सका। बदमाशों की पूरी हरकत पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दो युवक हेलमेट पहने दिखाई दे रहे हैं, जो तेज़ी से कार का शीशा तोड़ते हैं और बैग उठाकर फरार हो जाते हैं।

रकम पहले ही बैंक में जमा

 वहीं बैग में रखे रुपए पहले ही एसबीआई बैंक में जमा कर दिए गए थे, जिससे बड़ी आर्थिक क्षति से बचा जा सका। लेकिन बैग में रखी चेकबुक, पासबुक और अन्य दस्तावेज चोरी हो गए। चोरी की जानकारी तब हुई जब नटराज डनसेना दुकान से लौटे और देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है तथा बैग गायब है। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की कोशिश पुलिस ने आसपास के दुकानों से लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं और घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फुटेज में दिखाई दे रही बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है, लेकिन बाइक का रंग और चाल की शैली के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शहर में दिन दहाड़े हुई इस घटना से आम लोगों में डर का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। चोरी की वजह और संभावित खतरे विशेषज्ञों का कहना है कि चेकबुक और पासबुक जैसे दस्तावेज़ का गलत उपयोग कर बैंक खातों से धोखाधड़ी की जा सकती है।

फिलहाल पुलिस ने नटराज डनसेना को सलाह दी है कि वह बैंक से तत्काल संपर्क कर खाता सुरक्षित कराएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत रिपोर्ट करें। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है कि वे कार में कोई भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ या सामान न छोड़ें। पुलिस की जांच जारी कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। आसपास के इलाकों में जांच कर सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। साथ ही बैंक से आवश्यक जानकारी जुटाकर चोरी हुए दस्तावेज़ों का दुरुपयोग रोकने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।