CG News : घरेलू प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न मामला.! तंग आकर आर्मी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..पति सहित चार गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

CG News : घरेलू प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न मामला.! तंग आकर आर्मी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..पति सहित चार गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में घरेलू प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय युवती प्रीति सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और मृतका के पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि लगातार पारिवारिक कलह और प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने यह कदम उठाया। 

 

 

वहीं घटना की शुरुआत 28 अगस्त को थाना मोहन नगर में सूचना दर्ज कराई गई कि गेंदी डबरी वार्ड 13 निवासी प्रीति सिंह, पति मुकेश सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना देने वाले प्रीति के ससुर आमेश्वर सिंह (63 वर्ष) पिता स्वर्गीय राम बडाई निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13 ने थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की और मर्ग क्रमांक 52/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। 

जांच में सामने आया सच

दरअसल पुलिस की गहन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका प्रीति सिंह लंबे समय से मानसिक और पारिवारिक प्रताड़ना झेल रही थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और एक अन्य महिला योगिता दुबे द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद और निरंतर प्रताड़ना से परेशान होकर प्रीति ने आत्महत्या का फैसला लिया और अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। 

 

 फिलहाल अपराध दर्ज और गिरफ्तारी जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग को अपराध में तब्दील कर दिया और थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 429/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों की तलाश की और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करने की बात स्वीकार की। इसके बाद चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

 

 गिरफ्तार आरोपी 

 

मुकेश कुमार सिंह – निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13, मोहन नगर, दुर्ग आमेश्वर सिंह – निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13, मोहन नगर, दुर्ग गिरिजा देवी – निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13, मोहन नगर, दुर्ग योगिता दुबे – निवासी रिसाली सेक्टर, भिलाई जिला दुर्ग पुलिस की भूमिका इस मामले में मोहन नगर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए न सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण किया बल्कि आरोपियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार भी किया। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्परता से काम करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।