कोरिया जिले में गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों का जिला स्तरीय समिति द्वारा नियमानुसार नष्टीकरण संपन्न

कोरिया जिले में गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों का जिला स्तरीय समिति द्वारा नियमानुसार नष्टीकरण संपन्न

बैकुंठपुर । 30 जनवरी 2025 को थाना चरचा परिसर (अस्थायी निर्मित भट्ठा), जिला कोरिया में मादक पदार्थों के नष्टीकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई। यह कार्यवाही भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) द्वारा 23 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना तथा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 9-53/2024/1/5 दिनांक 21 नवंबर 2024 के निर्देशानुसार गठित "जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति" के मार्गदर्शन में की गई।

     इस प्रक्रिया में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जप्त मादक पदार्थों का निपटान किया गया। कुल 11 प्रकरणों में जप्त गांजा 8.257 किलोग्राम, सिरप 720 नग, टेबलेट/कैप्सूल 10680 नग एवं इंजेक्शन/सुई 30 नग को नियमानुसार नष्ट किया गया। 

     यह नष्टीकरण कार्यवाही समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, अन्य सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं जिला आबकारी अधिकारी योगेंद्र कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई। मादक पदार्थों के नष्ट करने की इस प्रक्रिया से पूर्व छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से आवश्यक अनुमति प्राप्त की गई थी।

       इस कार्यवाही से पूर्व समस्त प्रकरणों की विस्तृत सूची एवं आवश्यक दस्तावेजों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा नष्टीकरण की सूचना संबंधित विभागों एवं माननीय न्यायालय को अग्रिम रूप से दी गई। निपटान के इस कार्य से समाज में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है

       कोरिया पुलिस ने भविष्य में भी मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने का संकल्प व्यक्त किया है। इस कार्यवाही से समाज को स्वच्छ एवं नशामुक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया गया है।