CG Crime : चोरों के हौसले बुलंद.! न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी कर चांदी के सामान और CCTV ले गए चोर..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Crime News/गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. चोरों ने दिन दहाड़े गौरेला थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में स्थित न्यायाधीश सीमा जगदल्ला (न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, पेंड्रारोड) के बंगले से CCTV समेत चांदी के सामान पार कर दिए. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, यह घटना 3 सितंबर दोपहर की है. चोरों ने दिनदहाड़े मुख्यद्वार का ताला तोड़कर चांदी की कटोरी चम्मच और CCTV कैमरा चोरी कर लिया. चोरी की जानकारी तब लगी जब नौकर बंगले पर पहुंचा और दरवाजा खुला मिला. उसने अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ मिला. इसके बाद नौकर ने ही गौरेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई.
दरअसल, घटना की शिकायत पर गौरेला थाना पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. आस-पास के घरों और रास्तों पर लगे CCTV फुटेज के माध्यम से और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश की जा रही है.
फिलहाल, इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. लेकिन VVIP कॉलोनी जहां न्यायाधीश के बंगले के कुछ ही दूरी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक निवास भी है. ऐसी जगह पर में दिनदहाड़े चोरी की घटना ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.