Bihar Rail News : बड़ी खुशखबरी.! चुनाव से पहले बिहार को मिली 3 और नई ट्रेनों की सौगात..PM मोदी करेंगे उद्घाटन..पढ़ें पूरी ख़बर

Bihar Rail News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को रेल यातायात के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने बिहार को तीन नई ट्रेनों की सौगात देंगे। इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें खासकर पूर्वी बिहार और सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।
इन रूट्स पर चलेंगी नई ट्रेनें
दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन दानापुर (पटना) से चलकर पूर्णिया और अररिया होते हुए जोगबनी तक जाएगी। इससे सीमांचल क्षेत्र को राजधानी पटना से तेज़ और आधुनिक ट्रेन सेवा मिल सकेगी।
सहरसा–अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर तक चलेगी। इससे बिहार से उत्तर भारत के धार्मिक और व्यापारिक शहरों तक सीधा रेल संपर्क मिलेगा।
जोगबनी–इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस
पहली बार बिहार से दक्षिण भारत तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। यह ट्रेन जोगबनी (अररिया) से इरोड (तमिलनाडु) तक जाएगी। यह खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो रोज़गार या व्यापार के लिए दक्षिण भारत जाते हैं।
15 या 17 सितंबर को हो सकता है उद्घाटन
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीनों ट्रेनों को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच होंगे और यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। ट्रेन सुबह जोगबनी से दानापुर जाएगी और शाम को वापसी करेगी।
दरअसल, ट्रेन की संभावित स्टॉपेज में दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और जोगबनी शामिल हो सकते हैं।
सीमांचल को मिलेगा फायदा
फिलहाल, रेलवे बोर्ड अभी इन ट्रेनों की समय-सारणी, किराया और स्टॉपेज तय करने में जुटा है। अगले सप्ताह वंदे भारत का रैक पटना पहुंचने के बाद ट्रायल रन शुरू होगा। उसके बाद ही ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू होगा। रेलवे की ये नई सेवाएं खासकर सीमांचल जैसे क्षेत्रों के लिए बड़ा बदलाव साबित होंगी, क्योंकि अब तक यहां रेल सुविधाएं सीमित रही हैं। तेज़ और आरामदायक ट्रेन मिलने से न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आएगी।