भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा गई है भाजपा -- शाहिद महमूद

चिरमिरी । जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के उपाध्यक्ष शाहिद महमूद ने विगत दिवस भूपेश बघेल के घर ई डी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के बढ़ते कद और उनकी लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर षडयंत्रपूर्वक विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है,
लेकिन कांग्रेस इन सब चीजों से डरने वाली नहीं है । भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज है और कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता उनके साथ है ।
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार अपने सवा साल के कार्यकाल में जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है, हर मोर्चे पर सरकार फेल है और सदन में विपक्ष की आक्रामकता का जवाब भाजपा नहीं दे पा रही है । पंजाब राज्य के प्रभारी के रूप में भी भूपेश बघेल ने वहां कांग्रेस में जान फूंक दी है, इस वजह से भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है, और यह पूरी रेड कार्रवाई बीजेपी की रणनीति का एक हिस्सा है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुँचाया जा सके।
शाहिद महमूद ने आगे कहा कि बावजूद इसके कांग्रेस इनसे डरने वाली नहीं है और जनता के हित से जुड़े मुद्दों को कांग्रेस प्रबल रूप से उठाते रहेगी ।