जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों की सुख,शांति के लिए मा खुड़िया रानी से की पूजा अर्चना

बगीचा/ साहीडांड - जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने अपने बीडीसी क्षेत्र के लोगों के साथ पहुंचे मा खुड़िया रानी दरबार।मा खुड़िया रानी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के लिये सुख,शांति और संवृद्धि के लिए प्रार्थना किया।उपाध्यक्ष गुप्ता ने सदैव जनहित के लिए कार्य करने आगे खड़े रहते हैँ।वहीं जनहित के परोपकार तथा सामाजिक न्याय एवं क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा चिंतन करने के साथ जनसमस्या की समाधान पर संवेदन रहते हैँ।