लोदाम सेक्टर में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ हुआ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन,हड़ताल के लिए बनी रणनीति

लोदाम : 1 सितंबर के हड़ताल को लेकर लोदाम परियोजना क्षेत्र अंतर्गत लोदाम सेक्टर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,बैठक में हड़ताल को एकजुटता के साथ शत प्रतिशत उपस्थिति दे ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।वहीं शांतिपूर्ण हड़ताल करने सभी कार्यकर्ताओं से सलाह भी लिया गया।
ज्ञात हो कि संयुक्त मंच के बैनर तले 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मंच द्वारा राज्य भर में 1 दिवसीय हड़ताल जिला स्तर पर किये जाने का आह्वाहन किया गया है।इस तारतम्य में संयुक्त मंच का महत्वपूर्ण हिस्सा बने छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 ने प्रदेश स्तर पर हड़ताल को शांतिपूर्ण तरीके से करने अपील करते हुए तैयारी शुरू करने का अपील किया है।जिस क्रम में जशपुर जिला के लोदाम परियोजना क्षेत्र अंतर्गत लोदाम सेक्टर की की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित हुई।बैठक में शत प्रतिशत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी उपस्थिति देते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया कि 1 सितंबर को होने वाला हड़ताल अपने हक और अधिकार की आवाज के लिए किया जा रहा है,सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु इस हड़ताल को सफल बनाने सभी कार्यकर्ता सहायिका अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे और ऐतिहासिक भीड़ के साथ राज्य और केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। 1 सितंबर को होने वाला हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से करते हुवे रैली और ज्ञापन सौंपने का किया जायेगा।प्रांत से मिले निर्देशों को बैठक में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से साझा भी किया गया।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी निशा सिंह,सेक्टर अध्यक्ष प्रफुला भगत सेक्टर उपाध्यक्ष झुमका कुजूर सचिव शांति भगत सहित अन्य कार्यकर्तायें और सहायिकायें मौजूद रहे।