सुकमा : महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी पहुँची समाधान शिविर

सुकमा : महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी पहुँची समाधान शिविर

अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा की गई अन्न प्रासन्न और गोद भराई की रस्म
जीरमपाल शिविर में आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी

सुशासन तिहार के तृतीय चरण में गुरूवार को आदिवासी बाहुल्य सुकमा विकासखण्ड के कलस्टर ग्राम पंचायत जीरमपाल में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस कलस्टर पंचायत में ग्राम पंचायत जीरमपाल, गादीरास, मूरतोंडा, नागारास, सोनाकुकनार, रामपुरम शामिल थे। ग्रामीणों के द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त लगभग 980 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। सभी विभागों के द्वारा अपने विभाग में चल रहे शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी शिविर में विशेष रूप से शामिल हुईं। सुश्री सोरी शिविर ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ख़ुद चलकर आपके द्वार तक आई है। आप सभी अपनी मांग और समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वे महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में महिलाओं के अन्न प्रासन्न और गोदभराई की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करते हुए मुँह मीठा करवाया गया। कार्यक्रम में जिला सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।


इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे,  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता कवासी, जनपद अध्यक्ष श्री संतोष ईड़ो, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पेद्दी, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री दिलीप पेद्दी सहित अन्य जनप्रतिधिगण और कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, एसडीएम सुकमा सुश्री मधु तेता, तहसीलदार श्री अनिल ध्रुव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।