जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

चिरमिरी । राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा में संपन्न हुआ जिसमें स्वामी आत्मानंद विधालय चिरमिरी की प्रतिभागी छात्राएँ सादिया बानो 11 वी और योगिता साहू 11 वी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इन विद्यार्थियों ने पहले ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। जिला स्तर की इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी ज्ञान और दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के प्राचार्य डॉ. डी. के उपाध्याय ने भी दोनों छात्राओं कोबधाई दिया।
विद्यालय परिवार ने भी इन दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई देते हुए उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।