युवा नेता शिवांश जैन ने पार्षदो एवं साथियों के साथ चिरमिरी जिला अस्पताल एवं जिले के 10 कार्यालय की मांग के लिए कलेक्टर एमसीबी को सौपा ज्ञापन

युवा नेता शिवांश जैन ने पार्षदो एवं साथियों के साथ चिरमिरी जिला अस्पताल एवं जिले के 10 कार्यालय की मांग के लिए कलेक्टर एमसीबी को सौपा ज्ञापन

चिरमिरी । कांग्रेस के युवा नेता शिवांश जैन ने पार्षदो एवं साथियों के साथ चिरमिरी जिला अस्पताल एवं जिले के 10 कार्यालय की मांग के लिए कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपा है ।

      इस संदर्भ में जानकारी देते हुए युवा नेता शिवांश जैन ने बताया कि एमसीबी जिले के गठन हुए 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं । जिले में चिरमिरी का नाम जोड़ने के साथ चिरमिरी को जिले का उचित हक मिल सके यह शुरू से ही यह कांग्रेस जनों का प्रयास था । जिसके लिए पूर्व में भी उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विधायक से जिला अस्पताल एवं 10 कार्यालय की मांग की थी एवं उसमें जिला अस्पताल उद्यानकी महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा भी हो चुकी थी । पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं उद्यानकी महाविद्यालय का अस्थाई लोकार्पण भी हो चूका है। परंतु जिला अस्पताल में काफी विलंब हो रहा है जो कि सबसे प्रमुख मांग है । इसके साथ ही 10 अन्य कार्यालय भी चिरमिरी में बने जिससे चिरमिरी शहर का अस्तित्व और स्थायित्व बढ़ सके, शहर का विकास हो सके, इसके लिए भी शिवांश जैन एवं उनके पार्षद साथी काफी प्रयास कर रहे हैं ।

     गौरतलब है कि शिवांश जैन हमेशा चिरमिरी विकास के लिए एवं समस्याओं के निराकरण प्रति उचित प्रयास करते रहते है।

     ज्ञापन देने के दौरान शिवांश जैन के साथ पार्षद रज्जाक खान, अजय बघेल, प्रताप चौहान, राय सिंह, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, शहाबुद्दीन, अशरफ अली उपस्थित रहे ।