भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य महादेव सोनवानी के पुत्र तुषार सोनवानी ने मोहन नगर में स्कूली बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य महादेव सोनवानी के पुत्र तुषार सोनवानी ने मोहन नगर में स्कूली बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह के साथ कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

चिरमिरी । बीते गुरुवार को भाजपा के एमसीबी जिला कार्यसमिति के सदस्य महादेव सोनवानी के पुत्र तुषार सोनवानी ने प्राथमिक शाला मोहन नगर में लगभग 40 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण किया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चिरमिरी नगर पालिक निगम के नेता संतोष सिंह उपस्थित रहे ।

       ज्ञात हो कि इस समय चिरमिरी में बेहद कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे बचने के लिए सक्षम परिवारों के बच्चे तो गर्म कपड़े में स्कूल आ रहे है, लेकिन समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को ठंड में ठिठुरते हुए आने को मजबूर होना पड़ रहा है । जिसे देखते हुए भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य महादेव सोनवानी के पुत्र तुषार सोनवानी ने उन्हें गर्म कपड़े वितरित करने का निर्णय लिया ।

       इस कार्यक्रम में चिरमिरी नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह के साथ मोहन नगर के गणमान्य नागरिक फूलचंद्र भानु, कुरैश मोहम्मद, राधेश्याम कर्ष, इंद्रलाल पटेल, मधुसूदन दास, नरेंद्र रवि, माधव यादव एवं स्कूल की प्रधान पाठिका हीरमन खैरवार व शिक्षिका शबनम उपस्थित रही ।