नौकरी से त्यागपत्र दे जनसेवा में जुटे आदिवासी भाजपा नेता उमेश प्रधान ने डीडीसी चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 01 से दाखिल किया नामांकन,मजबूत प्रत्याशी के रूप में ग्रामीणों की मांग पर उमेश ने भरा नामांकन

जशपुर : शासकीय नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रख उमेश प्रधान ने जहां साल भर पूर्व सभी को चौंकाया था वहीं डीडीसी चुनाव में नामांकन भर उन्होंने एक बार फिर सबको चौंका दिया है।आदिवासी समाज में विशेष पहचान बनाए उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रधान ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 से नामांकन दाखिल किया है।
ज्ञात हो कि लगभग साल भर पहले पूर्व विधायक विनय भगत के कार्यों और उनके दबाव से प्रताड़ित हो उमेश प्रधान ने शासकीय नौकरी से त्यागपत्र दे भाजपा प्रवेश किया था।उमेश प्रधान की छवि साफ सुथरी होने के साथ साथ मिलनसार प्रवृत्ति और सहयोगात्मक रवैया का रहा है जिस कारण उरांव समाज ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद पर काबिज किया साथ ही समाज के विकास उत्थान सहित मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत हो उत्कृष्ट कार्य करने के कारण उनको समाज का समर्थन भी भरपूर प्राप्त है।समाज के लोगों सहित क्षेत्रवासियों की विशेष मांग पर उमेश प्रधान जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव में उतर चुके है।उन्होंने मंगलवार को क्षेत्र क्रमांक 01 हेतु नामांकन भी दाखिल कर दिया है।बता दें कि उमेश प्रधान सन्ना क्षेत्र के रहने वाले है स्थानीय स्तर पर उनकी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता उनकी सबसे बड़ी ताकत है,साथ ही शासकीय सेवा में रहने के दौरान दूरदराज से आने वाले क्षेत्रवासियों का कार्य सुगमता और सक्रियता से करा देने की कला के कारण उमेश की पकड़ और भी मजबूत मानी जा रही है।