सड़क के बीचों बीच धू धू कर जलने लगा आग,बाल बाल बचा जशपुर जिला पंचायत समन्वयक का परिवार,कार हुआ जलकर राख

सड़क के बीचों बीच धू धू कर जलने लगा आग,बाल बाल बचा जशपुर जिला पंचायत समन्वयक का परिवार,कार हुआ जलकर राख

नारायणपुर : नारायणपुर के चिटकवाइन में चलती कार में आग लगने से कार बुरी तरह जल गया है,बताया जा रहा घटना के बाद चालक की सूझबूझ से गाड़ी में बैठे लोगों को तत्काल बाहर निकाल उनकी जान बचाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना नारायणपुर के चिटकवाइन के पास की है। जिला पंचायत समन्वयक आशीष यादव अपने परिवार के साथ बगीचा से जशपुर के लिए लौट रहा था,बताया जा रहा आशीष बगीचा में ट्रेनिंग के लिए गया हुआ था जहां से वापसी के दौरान जैसे ही वह बगीचा से नारायणपुर आश्रम से आगे चिटकवाईन पहुंचा, चलती गाड़ी में बोनट से आग का धुंआ आने लगा,इस वक्त उसके गाड़ी में उसकी पत्नी और बच्चे बैठे थे,आग का धुंआ देख आशीष ने सूझबूझ का परिचय देते हुवे तत्काल अपने परिवार को गाड़ी से बाहर निकाला,लेकिन कुछ ही देर में आग की लपटें पूरे गाड़ी में फैल गई और आग के आगोश में आने से कार धू धू कर जलने लगा।