छोटा बाजार के गांधी ग्राउंड के पास मिले शव की हुई पहचान, आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद

चिरमिरी । बीते शनिवार को छोटा बाजार के गांधी ग्राउंड के पास मिले अज्ञात शव की पहचान चिरमिरी पुलिस ने कर ली है । शव छोटा बाजार निवासी महिला रानी चौहान का है । मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा ।
मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी सीएसपी दीपिका मिंज ने बताया कि बीते शनिवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे चिरमिरी पुलिस को सूचना मिली कि छोटा बाजार के गांधी ग्राउंड के पीछे एक अज्ञात शव पेड़ पर लटका हुआ है । जिसके बाद चिरमिरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । मौके पर पुलिस ने पाया कि शव किसी महिला का है और काफी दिनों से वहां लटका हुआ है । जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं संदेह के आधार पर पुलिस ने शव के कपड़ों को छोटा बाजार निवासी रानी चौहान के परिजनों को दिखाया, तो उन्होंने कपड़ों से शव की पहचान कर ली ।
ज्ञात हो कि बीते 5 दिसंबर को रानी चौहान घर से लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट उसी दिन उसके परिजनों ने चिरमिरी थाने में दर्ज कराई थी । मामला हत्या का है, अथवा आत्महत्या का, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है । इस सवाल पर चिरमिरी सीएसपी दीपिका मिंज ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा और उसी के बाद पुलिस अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी ।