CG Big News : ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ कोर्ट की बड़ी कार्रवाई..दस-दस साल की सजा..आरोपियों में युवतियां भी शामिल..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. मादक पदार्थ ड्रग्स की तस्करी से जुड़े पांच ड्रग्स पैडलर्स को कोर्ट ने दस-दस साल की सजा सुनाई है. साथ ही सभी पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है. आरोपियों में प्रखर मारवा, मो. ओवेश, अभय कुमार मिर्चे, प्रिया स्वर्णकार, नेहा भगत शामिल हैं. इन आरोपियों को 2022 में नारकोटिक्स सेल की टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी गोवा से ड्रग्स लाकर रायपुर में सप्लाई करते थे.
दरअसल, नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि पंडरी इलाके के अंबुजा माल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रम्स रखे हैं. इसे खपाने के लिए ग्राहक की तालाश कर रहे हैं. टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो कार में दो युवक और एक युवती सवार थी, जिन्होंने अपना नाम प्रखर मरवा, मो. आवेश और प्रिया स्वर्णकार बताया. कार की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स बरामद किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने एमडी ड्रग्स को गोवा से लाने की बात कही थी.
घूम-घूम कर करते थे तस्करी
फिलहाल, इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि पहले भी गोवा में ड्रम्स लाकर राजधानी में खपा चुके हैं. ड्रग्स सप्लाई में नेहा भगत और अभय कुमार मिर्चे को भी गिरफ्तार किया गया था. सभी पांचों आरोपी एमजी ग्लोस्टर क्रमांक सीजी 04 एनएम 1234 और एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम जे 6828 में घूम-घूम कर एमडी ड्रग्स की तस्करी करते थे.